
गोली की आवाज सुनकर घटनास्थल के पास रहने वाले लोग मौके पर पहुंचे तो वहां विधायक के भाई खून से लथपथ उल्टे गिरे हुए थे. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद डायल 100 वाहन मौके पर पहुंचा. पुलिसकर्मी उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
विधायक के भाई की हत्या की सूचना पर आला अफसर भी अस्पताल पहुंच गए. पुलिस ने परिजनों से बात कर उनके बयान दर्ज किए, जिससे पुलिस को हत्यारों के बारे में सुराग मिलने में मदद मिली है. लालजी का परिवार खेती और ट्रांसपोर्ट का काम करता है. पुलिस व्यावसायिक रंजिश सहित सारे पहलुओं पर तफ्तीश कर रही है.