नईदिल्ली। केरल के कोट्यम जिले में पॉलिटेक्निक के दो छात्रों के साथ उनके सीनियर साथियों ने जिस तरह से बर्बरता की उससे उनकी की जान ही जोखिम में पड़ गई है। छात्रों के कई अंगों में चोंट के निशान होने के आलावा एक दलित छात्र की किडनी भी फेल हो गई। उसे कोच्चि के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोट्यम गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट के छात्र ओएस अवनीश ने बताया कि उसे और आठ अन्य छात्रों को निर्वस्त्र कर दिया गया था और फिर पांच घंटे तक एक कठिन अभ्यास करने के लिए कहा गया था। घटना यह दो दिसंबर के रात की है।
सीनियर छात्रों ने सभी नौ छात्रों को इतना ज्यादा प्रताड़ित किया कि कई लोग वहीं जमीन पर गिर पड़े थे। इसके बाद भी वे हम लोगों को नहीं जाने दे रहे थे। कुछ लोगों को जमीन पर तैरने का अभ्यास करने के लिए कहा गया। कुछ लोगों को तो एक बॉक्स जैसे चैम्बर में बंद कर जबरदस्ती गाना गवाया गया।
यह सब करीब पांच घंटे तक हुआ और वह अपने घर लौटे तब तक उनकी तबीयत खराब हो चुकी थी। घर वालों को जब मामले की जानकारी हुई तब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अवनीश का कहना है कि वह एक गरीब और दलित परिवार से है। उसके घरवाले अस्पताल का खर्च नहीं उठा सकते, इसलिए उसकी मांग है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो जिससे किसी और के साथ ऐसा न हो।