
भिंड पुलिस के अनुसार, गोहद थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 11 में रहने वाले दयाराम नीखरा के घर पर शनिवार और रविवार की दरमियानी रात को अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया. बदमाशों ने दयाराम नीखरा और उनकी पत्नी पर लोहे के रॉड से हमला कर बंधक बना लिया.
बताया जा रहा है कि बदमाश लाखों रुपए का माल लूटकर ले गए. दयाराम का बेटा बाहर गया हुआ है. संभवतः बदमाशों ने इसी बात का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस का कहना है कि बेटे के लौटने के बाद स्पष्ट हो सकेगा कि बदमाश कितना माल लूटकर ले गए. पुलिस ने जांच शुरू करते हुए घायल बुजुर्ग दंपति को इलाज के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को ग्वालियर रेफर कर दिया है.