भोपाल। क्या किन्नरों में भी जातिवाद होता है। कलेक्टर आॅफिस में आई किन्नर काजल उर्फ कजरी की शिकायत से तो यही प्रमाणित होता है। टीला जमालपुरा (कबीरपुरा) निवासी किन्नर काजल उर्फ कजरी ने खुद को जान का खतरा बताते हुए कलेक्टर निशांत वरवड़े से मदद की गुहार लगाई है। शिकायत की है कि उसे प्रताड़ित किया जाता है, क्योंकि वो दलित है।
कजरी ने अपने साथी किन्नरों के साथ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सुरक्षा दिलाने की मांग की। कजरी ने बताया कि वह दलित समुदाय है, अपनी मां के साथ अकेली रहती है, इस कारण उसे गलत काम करने के लिए दबाव बनाकर अंजाम भुगतने की धमकी दी जा रही है।
कजरी पात्रा केवड़ा वाला बाग बरखेड़ी क्षेत्र से जुड़ी है, कजरी ने किन्नरों के एक अन्य समूह की सदस्य सुरैया नायक, शीला बंबई, काजल, हसीना, नेहा परवीन पर उसे जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। कजरी ने कहा कि उसके साथ कभी भी यह लोग बुरा बर्ताव कर सकते हैं। कजरी चांदनी, रानी और एक अन्य साथी कलेक्टर से मदद की गुहार लगाने पहुंची थी।