
अतिथि शिक्षक संघ द्वारा अपनी मांग में कहा गया है कि उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए गुरूजियों की तरह उन्हें भी लाभ देकर संविदा शिक्षक नियुक्त कर मांग का निराकरण किया जाये। अतिथि शिक्षक जिला मुख्यालय के इंतिरा चौराहे पर अपना प्रदेर्शन करेंगे, जिसकी सूचना उनके द्वारा कोतवाली अनूपपुर को भी दी गई है।
उनका कहना है कि वह लंबे समय से अपनी मांग शासन-प्रशासन से करते आ रहे है, लेकिन अब तक उसका कोई समाधान नही हुआ है, ऐसे में उनका भविष्य संकट में है। समय रहते यदि उनकी मांग पूरी नही की गई तो वह कठोर कदम उठाने के लिये बाध्य होंगे।