भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा: नोटबंदी परेशान कर रही है, जल्दी कुछ कीजिए

भोपाल। इंदौर में चल रहे भाजपा के प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचे चुनिंदा कार्यकर्ताओं ने नोटबंदी के मामले में जमीनी हकीकत से दिग्गजों को बाकिफ कराया। कार्यकर्ताओं ने दो-टूक कहा है कि कैश की किल्लत जल्द दूर करें। इससे लोगों को नाराजगी हो रही है। जिस समय कार्यकर्ताओं ने यह सवाल उठाया, तब केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मंच पर थे और संबोधित कर रहे थे।

यह सत्र वी. सतीश का था। कहा जा रहा है कि ज्योंहि तोमर ने नोटबंदी पर बात करनी शुरू की तो कई कार्यकर्ताओं ने उनसे कहा कि लोगों में जितनी नाराजगी नोटबंदी को लेकर नहीं है, उससे ज्यादा इस बात को लेकर है कि इस पर हर रोज कुछ न कुछ नया फरमान जारी हो जाता है। 

जो फरमान जारी होता है, उसकी ऑफिसियली जानकारी बैंकों को नहीं दी जाती है। जब लोग बैंक जाते हैं तो उन्हें कहा जाता है कि अभी तक हमारे पास नोटिफिकेशन नहीं आया है। फिर, लोगों की परेशानी बढ़ जाती है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });