![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhNuTY_yLYFI-Rui3mZGeYM5paMygTCy0oT0SgV9u-u-lwZbGn1fr23V2LAVkZ9jSiEjJsIKEZaRdhyjt7qqlpfkw1AwHCmQfU6Jvk41YiKUiEmoaaiajQ4_ss_pVNdkFAagBZn5LbfH_ZG/s1600/55.png)
यह सत्र वी. सतीश का था। कहा जा रहा है कि ज्योंहि तोमर ने नोटबंदी पर बात करनी शुरू की तो कई कार्यकर्ताओं ने उनसे कहा कि लोगों में जितनी नाराजगी नोटबंदी को लेकर नहीं है, उससे ज्यादा इस बात को लेकर है कि इस पर हर रोज कुछ न कुछ नया फरमान जारी हो जाता है।
जो फरमान जारी होता है, उसकी ऑफिसियली जानकारी बैंकों को नहीं दी जाती है। जब लोग बैंक जाते हैं तो उन्हें कहा जाता है कि अभी तक हमारे पास नोटिफिकेशन नहीं आया है। फिर, लोगों की परेशानी बढ़ जाती है।