बीच समारोह रुस के राजदूत को गोली मारी, लाश के पास खड़े होकर लगाए नारे

अंकारा। तुर्की की राजधानी अंकारा में रूस के एम्बेसडर आंद्रे कार्लोव की एक शूटर ने गोली मारकर हत्या कर दी। कार्लोव को एक समारोह के दौरान गोली मारी गई। हमलावर ने गोली मारने के बाद धार्मिक नारे भी लगाए। हालांकि स्पेशल कमांडो की टीम ने हमलावर को तुरंत मार गिराया। अंकारा के मेयर के मुताबिक, हमलावर तुर्की पुलिस में काम करता था। 

गोली मारने के बाद लगाए अलेप्पो-अलेप्पो के नारे...
कार्लोव अंकारा में एक आर्ट एग्जीबिशन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान जैसे ही वे माइक के पास पहुंचे, तभी बंदूकधारी ने उन पर गोली चला दी। गोली लगने के तुरंत बाद आंद्रे को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटनास्थल में मौजूद लोगों के मुताबिक, गोली चलाने के बाद बंदूकधारी जोर-जोर से अलेप्पो-अलेप्पो के नारे लगा रहा था। ट्विटर में पोस्ट की गई फोटो में हमलावर ने काला सूट पहना था और वह मंच के पास ही था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो घटना में तीन और लोग घायल हो गए। घटना के बाद रूस के विदेश मंत्रालय की स्पोक्सपर्सन मारिया जखारोवा ने इसे एक आतंकी हमला कहा है।

रूस ने बुलाई आपात बैठक
एम्बेसडर की हत्या के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और सुरक्षा प्रमुख की आपात बैठक बुलाई है। बता दें कि मारे गए राजदूत तुर्की के साथ चल रही उस बातचीत का हिस्सा थे जिसके तहत अलेप्पो में लोगों को बाहर निकाला गया है। इस घटना के बाद तुर्की में रूसी एम्बेसी के पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

सीरिया में वॉर और तुर्की-रूस के उसके साथ रिश्ते
रूस और तुर्की दोनों सीरिया में चल रही जंग का हिस्सा है। अब तक सीरिया से करीब 20 लाख लोग देश छोड़कर जा चुके हैं। तुर्की, सीरियाई प्रेसिडेंट बशर-अल-असद का विरोधी है, जबकि रूस असद के सपोर्ट में है। बता दें कि अमेरिका भी असद और उनकी सेना का विरोध करता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });