
मायावती ने मोदी की मुरादाबाद रैली के तुरंत बाद यहां संवाददाताओं से कहा, ‘वो (मोदी) धन्नासेठों को संरक्षण देने वाले हैं। वो फकीर नहीं, बहुत बड़े मालदार हैं।’ उल्लेखनीय है कि भाजपा की परिवर्तन यात्रा के तहत एक जनसभा में मोदी ने नोटबंदी पर कहा, ‘हिन्दुस्तान की पाई पाई पर अगर किसी का अधिकार है तो सवा सौ करोड़ देशवासियों का है। मैं आपके लिए लड़ाई लड़ रहा हूं।
ज्यादा से ज्यादा (विरोधी) मेरा क्या कर लेंगे? हम तो फकीर आदमी हैं, झोला लेकर चल पड़ेंगे। ये फकीरी है, जिसने मुझे गरीबों के लिए लड़ने की ताकत दी है।’