भोपाल। इकट्ठा हुए जिले के सरपंच सचिवों ने प्रमुख सचिव ग्रामीण विकास विभाग राधेश्याम जुलानिया व सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इनका कहना है कि शौचालय की राशि सीधे ग्रामीणों को मिल रही है। न बनने पर उन्हें पद से हटाने व निलंबन की कार्रवाई की जा रही है। इसके खिलाफ सरपंच, सचिवों ने प्रदेश स्तर पर आंदोलन की धमकी भी दी।
सरपंच, सचिवों ने कहा कि शौचालय बनाने के लिए राशि सीधे हितग्राही के खाते में जा रही है। इसे बनवाने और सत्यापन की जिम्मेदारी एई, सब इंजीनियर को सौंपी है। जबकि मॉनिटरिंग उन्हें संयुक्त तौर पर करना है। इसके बावजूद कार्रवाई सिर्फ सरपंच हटाने और सचिवों को निलंबित किया जा रही है। इस मौके पर संभागीय अध्यक्ष सचिव संघ लाखनसिंह खीची, महामंत्री इंद्रजीत सिंह, जिलाध्यक्ष नंदकिशोर गुर्जर व सरपंच व सचिवों ने ज्ञापन भी सौंपा।
प्रमुख सचिव बना रहे ऊलजलूल नियम
ज्ञापन में कहा गया कि विभाग के प्रमुख सचिव राधेश्याम जुलानिया लगातार नए नए अव्यवहारिक नियम बना रहे हैं। जिनसे उन्हें रैगुलर काम करने में परेशानी आने के साथ ही कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है।
शिवराज सिंह पर वादा खिलाफी का आरोप
सचिवों ने कहा कि वर्ष 2013में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें सहा. अध्यापकों के बराबर वेतन देने का आश्वासन दिया था। लेकिन उस पर अमल नहीं किया।
27 दिसंबर को करेंगे भोपाल में प्रदर्शन :
सचिव संघ अध्यक्ष बताया कि लंबित 13 मांगे पूरी नहीं होने से संगठन के 45 हजार से ज्यादा सचिव, सरपंच भोपाल में 27 दिसंबर को रैली आयोजित करेंगे। साथ ही सीएम को ज्ञापन सौंपेंगे।