ग्वालियर। डेंटल काउंसिंल ऑफ इंडिया के नए नियम के तहत एडमिशन निरस्त किए जाने से नाराज डेंटल कॉलेज के स्टूडेंट्स ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कलेक्टर दफ्तर के बाहर जमकर नारेबाजी की और धरना दिया। स्टूडेंट्स इस बात को लेकर नाराज हैं कि जब उन्हें एडमिशन दे दिए गए और उनकी पढ़ाई चल रही है ऐसे में बीच सत्र में एडमिशन निरस्त कैसे किए जा सकते है।
ग्वालियर के आईडियाज और एमपीसीटी डेंटल कॉलेज के करीब एक सैकड़ा स्टूडेंट्स बुधवार सुबह कलेक्टर दफ्तर पहुंचे और बाहर धरने पर बैठकर नारेबाजी शुरु कर दी। छात्रों का आरोप है कि डीसीआई के नए नियम के तहत 2014-15 और 2015-16 बैच के उन स्टूडेंट्स के एडमिशन निरस्त कर दिए गए हैं जिनका एडमिशन या तो बारहवीं पास के बाद हुआ था या फिर मैनेजमेंट कोटे से।
ऐसे करीब एक सैकड़ा स्टूडेंट्स अपनी आधी पढ़ाई पूरी कर चुके हैं और अब बीच सत्र में ही उनके एडमिशन निरस्त कर दिए गए हैं. छात्रों ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।