राजस्थान पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस नोटबन्दी के खिलाफ नहीं है, लेकिन सरकार को लोगों की परेशानी की कोई भी चिंता नहीं है. धौलपुर जाते समय कुछ देर कांग्रेस कार्यालय पर रुके पायलट ने कहा कि नोटबन्दी के बाद देश में आर्थिक आपातकाल जैसा माहौल हो गया है. सैकड़ों लोगों की मौत की वजह भी नोटबन्दी बनी है, लेकिन बावजूद सरकार हालात को काबू में नही कर पा रही है.
पायलट ने नोटबंदी की वजह से मारे गए लोगों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की भी बात कही. पायलट ने कहा कि इन दिनों देश की सीमा पर जो चल रहा वह बहुत ही गंभीर विषय है और बड़ी-बड़ी बातें करने वाली सरकार को कुछ करके दिखाने की जरूरत है.
पायलट ने राज्य सरकार की कार्यशैली पर भी कई सवाल उठाते हुए कहा की भाजपा की सरकार लोगों को सिवाय परेशानी के कुछ भी नहीं मिल रहा है. इस मौके पर वैर के विधायक भजनलाल जाटव, जिलाध्यक्ष शेर सिंह सूपा, पूर्व अध्यक्ष गिरीश चौधरी, पार्षद इंद्रजीत भरद्वाज, दाऊदयाल शर्मा, पूर्व विधायक निर्भय जाटव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.