रांची। यहां एक नवविवाहिता के गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोपियों में 2 बदमाशों के अलावा उसका पति भी शामिल है। शिकायत में बताया गया है कि पति अपने दोस्तों को लेकर आया और फिर गैंगरेप करवाया। पति ने सारी घटना का वीडियो भी बनाया। पीड़िता पुलिस के पास गई तो पुलिस ने भी शिकायत दर्ज कर नहीं की।
पुलिस के मुताबिक, घटना झारखंड के पालामऊ जिले के रहैया गांव की है। पीड़िता के पति अफजल अंसारी और उसके दोस्तों ने बंदूक की नोंक पर उससे रेप किया। आरोपियों ने वारदात का वीडियो भी बनाया और उसे ब्लैकमेल करना चाहते थे।
डीएसपी हीरालाल रवि ने बताया कि अफजल की शादी हाल ही में गांव की ही एक लड़की से हुई थी। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि बुधवार रात अफजल अपने दो दोस्तों बबलू सिंह और अफजल मियां के साथ घर पहुंचा था। पहले पति ने दोस्तों के सामने उसका रेप किया फिर दोस्तों को सौंप दिया। उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया और किसी को इस बारे में बताने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी। पीड़िता किसी तरह अगली सुबह घर से भाग निकली और अपने परिजनों को इसकी सूचना दी।
बेटी की आपबीती सुनकर परिजन हैरान रह गए। वे उसे लेकर तुरंत पुलिस के पास पहुंचे। हालांकि स्थानीय थाना प्रभारी ने बिना शिकायत दर्ज किए ही उन्हें घर वापस भेज दिया। डीएसपी ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिए। सभी आरोपी फरार हैं।