संत कमल किशोर को ढोंगी बताने वाले मंत्री का पुतला फूंका

Bhopal Samachar
राजगढ़। मालव माटी के संत श्री कमल किशोर जी नागर पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले मंत्री सूर्यप्रकाश मीणा का पुतला दहन किया गया व राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन देकर मंत्री के इस्तीफे की मांग की गई। जिसमे मुख्य रूप से पूर्व सांसद नारायण सिंह जी आमलाबे, ब्लाक अध्यक्ष बद्रीलाल नागर, नगर कांग्रेस अध्यक्ष विकास जी शर्मा, दामोदर जी लहरी,श्रीराम गोयल दीपक माहेश्वरी जी रीना मालवीय जी,सीताराम लहरी,बनवारी मालवीय,राजेन्द्र जाट,देवेन्द्र पाराशर,विनोद शर्मा,अनूप दीक्षित,खालिद मंसूरी,अनीस पठान,अमन मूंदे रिया,दीपक माहेश्वरी,अंकित माहेश्वरी,रोमी धपानी,हेमेन्द्र यादव,रोशन खत्री,गुफरान नीलू दुबे जी मंसूरी,रीना मालवीय,कला मालवीय,गीता मालवीय,हेमंत शर्मा,अशोक राठौर,अजय साहू,राघवेंद्र वैष्णव,अशोक दुबे,बलवंत मिदानिया, मुकेश मेघवाल,शाकिर भाई,मनीष दीक्षित,देव सूर्यवंशी,गोलू पांचम, कुक्कु शर्मा, सुनील डॉन,सुनील नागर, गिरिराज रजक,विनोद महावर, गोविन्द गुर्जर,राजा भाई, आनंद मेहता आदि कई सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे। जिन्होंने सूर्यप्रकाश मीणा की कड़े शब्दों में निंदा की,एक मंत्री द्वारा इस प्रकार संत का अपमान किये जाने से हिन्दू समाज में रोष व्याप्त है।

भोपाल में पुलिस से की शिकायत 
भोपाल। राज्यमंत्री सूर्यप्रकाश मीणा के खिलाफ संत कमल किशोर नागर के समर्थकों ने एमपी नगर पुलिस से शिकायत की है। मंत्री ने होशंगाबाद में कुछ दिन पहले दिए बयान में नागर पर आपत्ति जनक टिप्पणी की थी। टीआई एमपी नगर आशीष ध्रुवे ने बताया कि लोगों की भावनाओं को देखते हुए हमने शिकायती आवेदन ले लिया है।

अजय रुणावत ने बताया कि कमल किशोर नागर के खिलाफ होशंगााद में सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री सूर्यप्रकाश मीणा ने टिप्पणी की थी। इससे हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। हमने मंगलवार शाम एमपी नगर पुलिस से उनके खिलाफ लिखित शिकायत की है। 

अगर उनके खिलाफ मामला दर्ज नहीं होता है तो हम आंदोलन करेंगे। इधर, टीआई ने बताया कि मामला उनके थाना क्षेत्र का नहीं है। ऐसे में हमने सिर्फ सूचनार्थ शिकायती आवेदन लिया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!