
GAD के आदेश का दिया हवाला
प्रमुख सचिव कृषि ने सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी एक आदेश का हवाला भी दिया है। जीएडी ने आदेश में कहा है कि विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा के लिए सीएम और मुख्य सचिव समय-समय पर बैठकें लेते हैं। देखने में आया है कि अफसर बिना अनुमति के मुख्यालय से चले जाते हैं।
ये अधिकारी बैठक में शामिल होने के लिए किसी और अधिकारी को भी अधिकृत नहीं करते हैं। इसलिए आकस्मिक अवकाश या मुख्यालय से बाहर जाने के पहले विभागीय प्रमुख से अनुमति लेना जरूरी होगा।