महिला ने नक्सल बनने से इंकार किया तो गैंगरेप कर गए

Bhopal Samachar
बेतिया/बिहार। पश्चिमी चंपारण जिले में नक्सलवादी लोग एक महिला के घर आए और उसे संगठन में शामिल होने के लिए कहा। जब महिला ने इंकार किया तो उसे जंगल में ले गए और गैंगरेप कर दिया। महिला का पति जिले से बाहर रहता है। महिला अकेली थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

यह घटना पश्चिमी चंपारण जिले के कंगली थानाक्षेत्र की है. पुलिस के अनुसार, परशुराम नोकाटोला गांव की निवासी 30 वर्षीय पीड़िता का आरोप है कि मंगलवार की रात कुछ नक्सली दरवाजा तोड़कर उसके घर घुस आए और उस पर नक्सली संगठन में शामिल होने का दबाव बनाने लगे.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महिला ने संगठन में शामिल होने से इंकार कर दिया. इस बात से हथियारबंद नक्सली गुस्से में आ गए और महिला को घर से उठाकर पास के खेत में ले गए. वहां उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया. पीड़िता का पति बाहर रहता है. बलात्कार की की घटना को अंजाम देने के साथ ही सभी नक्सली मौके से फरार हो गए. बाद में महिला किसी तरह से पुलिस के पास पहुंची और आपबीती सुनाई. पुलिस महिला की शिकायत के बाद हरकत में आ गई.

नरकटियागंज के पुलिस उपाधीक्षक अमन कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला के बयान पर कंगली थाने में इस मामले की एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जिसमें छह लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. डीएसपी ने बताया कि पीड़ित महिला को जांच के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. उन्होंने यह भी बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!