भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने हरदा नगरपालिका अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित कर दिया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान ने बताया कि श्री सुरेन्द्र जैन को हरदा नगरपालिका अध्यक्ष पद हेतु पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया गया है।
बड़झिरी गांव को कैशलेस ग्राम का गौरव प्रदेश के लिए उपहार
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान ने राजधानी भोपाल के समीप स्थित बड़झिरी ग्राम प्रदेश का प्रथम कैशलेस ग्राम घोषित किए जाने पर कैशलेस साक्षरता अभियान की सफलता के लिए राज्य सरकार और प्रेरक के रूप में बैंक आफ बड़ौदा के शीर्ष अधिकारियों और स्टाफ की तत्परता की सराहना की है। श्री नंदकुमारसिंह चौहान ने बड़झिरी ग्राम की जनता और वाणिज्यिक कार्य में लगे उद्यमियों के साहस की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए जा रहे विमुद्रीकरण जैसे बदलाव को आत्मसात किया है। दीगर जगहों पर जहां लोग विमुद्रीकरण पर निरर्थक बहसों में मशगूल है और अपनी डिजीटल निरक्षरता को मार्ग में रोडा बना रहे है, वहीं बड़झिरी गांव के ग्रामवासियों, दुकानदारों ने विमुद्रीकरण का खुले दिल से स्वागत करते हुए बदलाव को अंगीकार कर दिखाया है, जिससे कैशलेस गांव के रूप में प्रथम कैशलेस ग्राम बनने का गौरव प्राप्त हुआ है।
उन्होंने कहा कि जहां चाह है वहां राह की कहावत को चरितार्थ करते हुए बड़झिरी ग्राम के निवासियों ने जिनके बैंक खाते नहीं थे बैंकों में खाते खोलकर एटीएम कार्ड चलाना सीख लिया है। दुकानदारों ने भी अपने ग्राहकों को कैशलेस के आग्रह को समझकर पीओएस मशीनों से लेस कर लिया। इस कार्य की सफलता के लिए दुकानदार संबंधित बैंक के प्रति आभार व्यक्त करके बैंकों को प्रेरक के रूप में सम्मानित करने में गुरेज नहीं करता। गांव में एक्सप्रेस लाॅबी विकसित हो चुकी है, जिसके दम पर एटीएम, कैश डिपाजिट मशीन जैसी सुविधाएं सुलभ हो चुकी है।