
भाषण के दौरान ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन के रखाल दास गुप्ता ने कहां कि वर्तमान में सरकार केन्द्रीय कर्मचारियों को कुछ देना नहीं चाहती। यदि मिनिमल बेसिक में बढोत्तरी नहीं हुई तो रेल के पहिए थम जाएंगे। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एसएन पाठक, पश्चिम मध्य रेलवे जोन के जीएम गिरीश पिल्लई, अपर महाप्रबंधक प्रदीप कुमार ने शिरक्त की।
जीएम ने कहा कि वेस्ट सेंट्रल रेलवे के भीतर खाली पदों को भरा जाना, लार्जेस का लाभ दिलाना, अनुकंपा नियुक्ति एवं रेलवे आवासों की मराम्मत का काम मेरी पहली प्राथमिकता है। विधायक तरूण भनोट और नीलेश अवस्थी ने यूनियन के मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने की मांग की।