बैंक की लाइन में लगी थी गर्भवती, प्रसव हो गया

कानपुर। नोटबंदी के फैसले के बाद बैंकों के बाहर लोग लाइन लगाकर अपने नंबर का इंतजार कर रहे हैं। लाइन लागने से लोगों के तकलीफों की कई खबरें सामने आई हैं, लेकिन कानपुर देहात के एक बैंक के बाहर लाइन में लगी एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया। बच्चे के जन्म से परिवार में खुशी का मौहाल है।

बैंक के बाहर लाइन में लगी प्रेग्नेंट महिला ने बच्चे को दिया जन्म। प्रेग्नेसी के लिए पांच हजार रुपए निकालने  बैंक आई महिला। महिला तीन घंटे तक बैंक के बाहर लाइन में लगी रही और असहनी दर्द बर्दास्त करती रही। जब उससे दर्द बर्दास्त नहीं हुआ तो वह लाइन में ही बैठ गई। जिसेक बाद उसने एक बच्चे को जन्म दिया। यह नजारा देख वहां मौजूद लोग अचंभित रह गए और बैंक परिसर में हडकंप मच गया।

दरअसल, विकास खंड झींझक के पुरवा गांव की रहने वाली सर्वेशा देवी बैंक में पांच हजार रूपए निकालने गई थी। सर्वेशा देवी के पति आशवेन्द्र सरदार की चार माह पहले बीमारी के कारण मौत हो गई थी। सर्वेशा देवी के तीन बेटे और दो बेटिया हैं, शुक्रवार को उन्होंने ने बेटे को जन्म दिया।

जानकारी के मुताबिक सर्वेसा देवी के प्रेग्नेंसी का समय नजदीक आ गया था, किसी भी वक्त उनकी डिलीवरी हो सकती थी। इसी वजह से वह पंजाब नेशनल बैंक में रूपए निकालने के लिए लाइन में लगी थी।

मौके पर मौजूद प्रभुशंकर पाल के मुताबिक यह महिला तीन घंटे से लाइन में लगी थी। महिला के पेट में बहुत दर्द हो रहा था। उसने कई बार बैंक कर्मियों से कहा कि मेरा रुपया जल्दी निकाल दो मेरे पेट में बहुत दर्द हो रहा है, लेकिन उसकी फरियाद किसी ने नहीं सुनी, वह अचानक जमीन पर गिर पड़ी और चिल्लाने लगी। तभी वहां पर कुछ महिलाएं भी लाइन में लगी थी वह महिला को जबरन बैंक के अन्दर ले गईं। महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया।

बैंक प्रबंधक सुशील कुमार चौधरी के मुताबिक डिलीवरी के लिए 108 एम्बुलेंस को फोन किया गया था, लेकिन उसके आने से पहले ही बच्चे का जन्म हो गया था। अब जच्चा बच्चा दोनों ही स्वस्थ्य है पुलिस ने उन्हें घर भेज दिया है। उन्होंने ने बताया कि यह अंगूठे वाला पेमेंट था जिसमे अंगूठे के मिलान करने थे। इसके साथ ही दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे कैश आया था जिस कारण देरी हुई थी।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });