
दरअसल यमुना नदी के रास्ते कुछ बैलों को तस्कर ले जाने वाले थे लेकिन जैसे ही इस बात की भनक गौ रक्षको को लगी तो वह भी यमुना नदी पर पहुंच गए. गौ रक्षको ने तस्करों को पकड़ने के लिए उनका पीछा किया. इस बीच तस्करों ने एक गौ रक्षक को पकड़ लिया और उसे एक घर में ले गए.
यहां गौ रक्षक सोनू की जमकर पीटाई कर दी. इधर गौ रक्षक सोनू के साथी उसे ढूढ़ने में लगे हुए थे लेकिन जब उन्हें पता चला कि तस्करों ने बंधक बनाया है तो उन्होंने इस मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस के साथ गौ रक्षक गांव में पहुंचे तो गौ तस्कर सोनू को छोड़ कर फरार हो गए.