तस्करों ने गौरक्षक को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा

हरियाणा। यमुनानगर के कस्बा बूडिया के गांव मुकारमपुर में बैलों को छुड़वाने के चक्कर में एक गौ रक्षक को तस्करों ने बंधक बना लिया और उसकी जमकर पीटाई की. सूचना मिलते ही गौ रक्षक पुलिस की मदद से गांव में पहुंचे लेकिन जैसे ही गांव में पुलिस पहुंची तभी तस्कर गौ रक्षक को छोड़ कर फरार हो गए. पुलिस उन तस्करो की तलाश में जुट गई है.

दरअसल यमुना नदी के रास्ते कुछ बैलों को तस्कर ले जाने वाले थे लेकिन जैसे ही इस बात की भनक गौ रक्षको को लगी तो वह भी यमुना नदी पर पहुंच गए. गौ रक्षको ने तस्करों को पकड़ने के लिए उनका पीछा किया. इस बीच तस्करों ने एक गौ रक्षक को पकड़ लिया और उसे एक घर में ले गए. 

यहां गौ रक्षक सोनू की जमकर पीटाई कर दी. इधर गौ रक्षक सोनू के साथी उसे ढूढ़ने में लगे हुए थे लेकिन जब उन्हें पता चला कि तस्करों ने बंधक बनाया है तो उन्होंने इस मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस के साथ गौ रक्षक गांव में पहुंचे तो गौ तस्कर सोनू को छोड़ कर फरार हो गए.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });