
सीएम चौहान के जनसम्पर्क अधिकारी जे यू चौधरी ने बताया कि पिछले कुछ दिनो की व्यवस्थाओं के चलते कम आराम और नींद पूरी ना हो पाने की वजह से सीएम चौहान को बुखार आ गया है। इस वजह से सीएम चौहान ने अपने शनिवार के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिये है।
सीएम चौहान के शनिवार के प्रमुख कार्यक्रमों में भोपाल गैंस त्रासदी की वरसी पर सर्वधर्म सभा है। मुख्यमंत्री के जनसम्पर्क अधिकारी जे यू चौधरी ने आगे बताया कि सी एम चौहान की तबियत बहतर रही तो वह इस कार्यक्रम में जरुर शामिल होगे।