---------

विज्ञापन में मोदी की फोटो लगाने वाली रिलायंस के खिलाफ होगी कार्रवाई

नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की स्वामित्व वाली रिलायंस जियो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर विज्ञापन के तौरपर छापने की अनुमति नहीं ली थी। सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने गुरुवार को राज्यसभा में यह जानकारी दी। उन्होने यह भी बताया कि इस तरह के मामलों में प्रतीक चिह्न और नाम (गलत प्रयोग से रोकथाम) अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाती है।

सपा सांसद नीरज शेखर के सवाल पर मंत्री ने सदन को बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने रिलायंस जियो को प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक विज्ञापनों के लिए प्रधानमंत्री की तस्वीर का इस्तेमाल करने की मंजूरी नहीं दी थी।

राठौड़ के अनुसार, विज्ञापन एवं दृश्य प्रचार निदेशालय (प्रसारण मंत्रालय की मीडिया इकाई) सरकारी नीतियों और कार्यक्रमों पर विज्ञापन जारी करने वाली केंद्र की नोडल एजेंसी है।

निदेशालय निजी संस्थाओं के लिए विज्ञापन जारी नहीं करता है। सपा सांसद ने जियो के खिलाफ की गई कार्रवाई के बारे में भी जानना चाहा। इस पर मंत्री ने बताया कि इस तरह के मामलों में प्रतीक चिह्न और नाम (गलत प्रयोग से रोकथाम) अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाती है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });