सीएम की सभा के लिए कलेक्टर ने हाथ खड़े किए

भोपाल। मप्र में जब जब कोई बड़ी सभा होती है स्कूली बसों का अधिग्रहरण कर लिया जाता है। पेरेंट्स ने आपत्ति जताई तो नई परंपरा शुरू हो गई। सभा वाले दिन स्कूलों की छुट्टी की जाने लगी। अलीराजपुर में हुई प्रधानमंत्री मोदी की सभा के लिए इंदौर के स्कूलों की छुट्टी की गई। अब भोपाल में सीएम शिवराज सिंह की विशाल सभा होने जा रही है लेकिन इस बार कलेक्टर ने हाथ खड़े कर दिए हैं, क्योंकि मोदी की सभा के लिए स्कूलों की छुट्टी मामले में कलेक्टर के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर हो चुकी है। 

सीएम शिवराज सिंह चौहान हितग्राही सम्मेलन के बहाने बहुत बड़ा कार्यक्रम करना चाहते हैं। बीएचईएल ने हाल ही में जंबूरी मैदान किसी भी आयोजन के लिए किराए पर देने से इंकार किया था परंतु हितग्राही सम्मेलन के लिए वो भी छीन लिया गया। भीड़ को लाने के लिए बसों का इंतजाम किया जा रहा है। स्कूल बसों का अधिग्रहण किया जा रहा है। इंदौर में भी यही हालात है लेकिन कलेक्टर ने इसके इंतजाम करने से इंकार कर दिया है। अब निकायों को यह जिम्मा सौंपा गया है। इंदौर नगर निगम इस सम्मेलन के लिए 5000 हितग्राहियों को 130 बसों से ले जाएगा। एक बस में 35 से 38 यात्री जाएंगे। 

इंदौर शहर के हर जोन को मुख्यालय ने 300-300 हितग्राहियों को भोपाल ले जाने का टारगेट दिया है। इसके लिए निगम 130 बसें लेगा। बस संचालकों को 125 लीटर डीजल भी निगम देगा। इसी तरह सुबह 6 बजे यहां से बसें निकलेंगी। रास्ते में पहले नाश्ता और दोपहर में खाना भी दिया जाएगा। सम्मेलन से वापसी के दौरान भी निगम सभी को खाना देगा। इतना ही नहीं प्रत्येक हितग्राही को एक दिन का भत्ता भी दिया जाएगा। जेडओ को इन हितग्राहियों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });