
एनआइए धारा 153ए के तहत नाईक के खिलाफ धर्म के नाम पर समुदायों के बीच नफरत फैलाने का केस दर्ज कर चुकी है। अब ईडी नाईक और उनकी संस्था के सभी लेन-देन की जांच करेगा।
सूत्रों के मुताबिक पीएमएलए के तहत नए मामले में नाईक के करोड़ रुपये के अघोषित धन की जांच होनी है। जांच के दायरे में नाइक और उनकी संस्था आइआरएफ के तमाम बैंक खाते और चंदे की रकम होगी।