
जयपुर में आजतक के पत्रकार श्री शरत कुमार की रिपोर्ट के अनुसार, जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को एसपी आशीष प्रभाकर ने कॉल करके तुरंत चेतक (पीसीआर) को शिवदासपुरा के पास एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग पर भेजने के लिए कहा, लेकिन जब वहां पुलिस पहुंची, तो एक कार में दो शव मिले। बताया जा रहा है कि एसपी कुछ दिनों से परिवार से अलग रह रहे थे।
बताते चलें कि आशीष प्रभाकर ने ही जयपुर के आईएसआईएस के नेटवर्क को तोड़ा था। इंडियन ऑयल के अफसर सिराजुद्दीन के नेटवर्क की जांच भी यही कर रहे थे। उन्होंने इसके अलावा सीकर और कर्नाटक के गुलबर्गा में भी आईएसआईएस के नेटवर्क का पर्दाफाश किया था।
करीब 15 दिन पहले आशीष प्रभाकर की पत्नी ने कंट्रोल रूम में 100 नंबर पर सूचना दी थी कि वह गायब हो गए हैं, लेकिन तब पुलिस को कंट्रोल रूम के बाहर ही बैठे मिले थे। वारदात के दिन भी शाम तक वह अपने दफ्तर में बैठकर केस की जांच कर रहे थे।