भारत के ये दिग्गज जो ले सकते है अगले साल संन्यास

राजू सुथार/खेल डेस्क। साल 2016 अब खत्म होने को आ रहा है और ये साल क्रिकेट के लिए काफी अच्छा रहा । इस साल कई खिलाड़ी रिटायर हुए और क्रिकेट को अलविदा कह गये  इस साल भारतीय क्रिकेट के लिए किसी बड़े खिलाड़ी ने संन्यास नहीं लिया, लेकिन आने वाले साल में पांच ऐसे बड़े खिलाड़ी है जो क्रिकेट को अलविदा कह सकते है ।

आईये अब हम आपको बताते है ये 5 भारतीय खिलाड़ी जो अगले साल क्रिकेट से संन्यास ले सकते है -

1. हरभजन सिंह
हरभजन सिंह भारत के एक महान स्पिनर रहे है , हरभजन सिंह ने भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 700 विकेट लिए है । टेस्ट में हरभजन सिंह ने काफी शानदार प्रदर्शन किया और वनडे में भी उन्होंने भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है ।

लेकिन अब रविचंद्रन अश्विन के आने के बाद हरभजन सिंह भारतीय टीम से बाहर हो गये है अश्विन भारत के लिए काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे है और इस वजह से हरभजन सिंह को भारतीय टीम में फिर से मौका मिलना मुश्किल है और 2017 में हरभजन सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हो सकते है ।

2. युवराज सिंह
युवराज सिंह पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे है युवराज सिंह भारत के वनडे और टी-ट्वेंटी में बड़े मैच विनर रहे है , लेकिन पिछले 2 साल से युवराज सिंह भारत के लिए वनडे मैच नहीं खेल पाए है ।

युवराज सिंह भारतीय टी-ट्वेंटी टीम का हिस्सा जरूर है , लेकिन वनडे टीम में अब युवराज सिंह की वापसी के बहुत कम चांस हैन, भविष्य में युवा टीम ही वनडे खेलेगी और इसे देखते हुए 2017 में युवराज सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हो सकते है ।

3. गौतम गंभीर
गौतम गंभीर भारत के एक बड़े सलामी बल्लेबाज रहे है गौतम गंभीर ने इस साल भारतीय टेस्ट टीम में वापसी भी की, लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और फिर से उनकी जगह खाली हुई ।

वनडे में गौतम गंभीर की वापसी मुश्किल है , लेकिन टेस्ट में भी अब एक बार फिर से वापसी करना और टीम में जगह बनाना काफी मुश्किल होगा ,यही कारण है कि 2017 में गौतम गंभीर भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते है ।

4. आशीष नेहरा
आशीष नेहरा भारत के एक शानदार तेज गेंदबाज है । आशीष नेहरा ने कई सालों बाद इस साल टी-ट्वेंटी में भारतीय टीम में वापसी करते हुए टीम के लिए बढ़िया खेल दिखाया । आशीष नेहरा ने टी ट्वेंटी विश्वकप में भी काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया ।

लेकिन उसके बाद आशीष नेहरा चोटिल हो गये थे अब आशीष नेहरा 36 साल के हो गये है और अब उनकी फिर से भारतीय टीम में वापसी होना बहुत मुश्किल है । आशीष नेहरा भी अगले साल रिटायर हो सकते है ।

5. प्रवीण कुमार
प्रवीण कुमार ने जब अपने करियर की शुरूआत की थी तब वे एक बेहतरीन स्विंग गेंदबाज थे । वनडे क्रिकेट और टेस्ट में भी प्रवीण कुमार ने अपने स्विंग गेंदबाजी का जलवा दिखाया था ।

लेकिन प्रवीण कुमार हमेशा चोटिल होते रहे है जिस कारण उनका लगातार टीम से अंदर और बाहर होने के सिलसिला जारी रहा । प्रवीण कुमार अब आईपीएल और रणजी में भी ज्यादा नहीं दिख रहे और अगले साल प्रवीण कुमार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते है ।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!