कोतमा में नकली घड़ी पावडर बना रहे अग्रवाल बंधु पकड़ाए

Bhopal Samachar
राजेश शुक्ला/अनूपपुर। जिले के कोतमा बाजार देवीजी रोड के पास कप्तान किराना दुकान के संचालक सचिन अग्रवाल और सोनल अग्रवाल द्वारा काफी दिनो से फर्जी तरीके से कानपुर वालो की घड़ी डिटरजेंट पावडर बनाकर थोक मे पूरे क्षेत्र मे बेचने का कार्य किया जा रहा था, जिसकी भनक घड़ी पावडर कंपनी कानपुर को लगने पर बीते 5-6 दिनो से उनकी टीम कोतमा मे आकर रूकी और कप्तान किराना दुकान के इर्द-गिर्द निगरानी रखने लगी। 

अपनी कार्यवाही पर पुख्ता होकर घड़ी पावडर कानपुर की टीम जिले के पुलिस कप्तान से मिलकर उन्हे इस मामले मे अवगत कराते हुये थाना कोतमा के सहयोग से कप्तान किराना दुकान मे दबिश दी जहां दुकान के भीतर से संचालको के कब्जे से घड़ी पावडर बनाने की एक मिक्सर मशीन, यूरिया पीसने की एक मशीन, पैकिंग मशीन, कैमिकल, तीन कट्टी परफ्यूम, नौ बोरी सोडा, घड़ी पावडर का चूरा, 8-9 बोरी घड़ी पावडर जप्त किया गया है। घड़ी पावडर कंपनी कानपुर ने बताया कि इनके द्वारा अभी तक 50 से 60 लाख का माल बेचा जा चुका है। थाना प्रभारी समरजीत सिंह के नेतृत्व मे एसआई अरविंद साहू, एएसआई मंगला दुबे, वीरेन्द्र तिवारी, बृजेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक कमलेश सिंह, आरक्षक नितेश दुबे के साथ कानपुर से आई घड़ी पावडर की टीम मे कंपनी के जीएम लीगल मनोज कुमार सिंह, सहयोगी बृजेश पाण्डेय, विजय प्रताप सिंह, जितेन्द्र शर्मा साथ रहे। इस पूरे मामले मे समाचार लिखे जाने तक थाना कोतमा मे कार्यवाही जारी थी। 

ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी कोतमा क्षेत्र के लहसुई कैंप से पुलिस ने कैस्ट्राल इंजन आॅयल बनाने वालो के पकड़ा था। आपराधिक गतिविधियों को लगातार जिले के कोतमा क्षेत्र मे अंजाम देने वाले ऐसे आपराधिक तत्व होते हैं कि जब उनका चेहा बेनकाब होता है तब सभी भौंचक्के रह जाते हैं। कप्तान किराना दुकान के दोनो संचालक आरोपियो के द्वारा घटिया व फर्जी, नकली घड़ी पावडर जिले भर के क्षेत्रो मे थोक के रूप मे बेचा जा रहा था। हालांकि क्षेत्रो से यदा कदा इस दौरान ग्राहको की शिकायतें भी दुकानदारो से की जाती रही है। कोतमा पुलिस देर शाम तक उक्त आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करने मे जुटी हुई थी।

इस पूरे मामले मे घड़ी डिटर्जेंट पावडर कंपनी कानपुर के जीएम लीगल मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कप्तान किराना दुकान के दोनो संचालक सचिन अग्रवाल और सोनल अग्रवाल के द्वारा लगभग 6 माह पूर्व से नकली घड़ी पावडर बनाकर ज्यादातर ग्रामीण इलाको मे भेजा जा रहा था जिसकी जानकारी हमारी कंपनी के द्वारा तय क्षेत्र के मार्केटिंग एजेंटो द्वारा दी गई। तब जाकर हमें इसकी जानकारी हुई और हम अपनी टीम लेकर कोतमा पहुंचे और आरोपियों के दुकान पर बराबर चार पांच दिनो से निगरानी बनाये हुये थे। जब बात सच निकली तब उसके बाद पुलिस के सहयोग से इस नकली फैक्टरी को पकड़वाया गया। श्री सिंह ने यह भी कहा कि इनके अलावा और जो भी लोग इस गोरखधंधे मे शामिल होंगे उन सभी पर कार्यवाही होगी।

इनका कहना है
कप्तान किराना दुकान के दोनो संचालको पर कार्यवाही की जा रही है। सभी सामान व मशीनें जप्त कर फैक्टरी को सील किया गया है।
समरजीत सिंह
थाना प्रभारी कोतमा

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!