नरेंद्र मोदी का देश के नाम संबोधन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए साल की पूर्व संध्या पर देश को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के लिए देश को धन्यवाद दिया वहीं गरीबों, किसानों, छोटे कारोबारियों और सीनियर सिटिजन सबके लिए कुछ न कुछ ऐलान किया। जहां गरीबों को घर बनाने के लिए दो योजनाओं का ऐलान किया वहीं किसानों को कर्ज पर राहत के लिए घोषणा की।

पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें- 
* नए जोश के साथ नए साल का स्वागत करेंगे। 
* देशवासियों के धैर्य से देश में शुद्धि यज्ञ चला है। 
* हमारे देशवासियों की अंतरऊर्जा को हमने कई बार महसूस किया है।
* भारत की शक्तियों और देशभक्ति के दर्शन कई बार हुए हैं।
* देशवासी बुराइयों से लड़ने के लिए एकजुट हुए। 
* देशावासियों ने जो कष्ट झेला वो भारत के उज्जवल भविष्य की सूत्रधार है। 
* 8 नवंबर के बाद से धारणा बदल गई है। 
* सच्चाई और अच्छाई के लिए सरकार और जनता कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई लड़ रहे हैं। 
* बीते दिनों आपको, अपना पैसा निकालने के लिए परेशानी उठाई। 
* नए साल में बैंकों में व्यवस्था सुचारू रूप से करने के निर्देश दिए गए हैं। 
* बड़े नोट भ्रष्टाचार और कालाधन को बढ़ा रहे थे। 
* कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी, देशवासियों ने इसे जीकर दिखाया है। 
* बहुत से देशवासियों ने चिट्ठी लिखकर अपना दर्द साझा किया। 
* कानून अपना काम पूरी कठोरता से करेगा। 
* ये सरकार सज्जनों की मित्र है और दुर्जनों  को सही रास्ते पर लाने में मदद करेगी। 
* प्राथमिकता ये है कि ईमानदारों को सुरक्षा कैसे मिले। 
* सामान्य से सामान्य व्यक्ति को सुरक्षिक करना लक्ष्य। 
* कहीं-कहीं बैंककर्मियों ने गलत काम किए हैं। 
* अर्थव्यवस्था से बाहर का धन, बैंकों के जरिए मुख्यधारा में लौटा। 
* दोषी बैंककर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा। 
* पीएम ने दिन-रात एक कर मेहनत करने वाले बैंककर्मियों की तारीफ की। 
* प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो नई स्कीम
* गांवों में बनने वाले घरों की संख्या को बढ़ा दिया गया। 
* 9 लाख तक के लोन पर चार फीसदी ब्याज तक की छूट
* मरम्मत के लिए 2 लाख रुपए तक के लोन पर 3 फीसदी ब्याज की छूट
* 12 लाख रुपए के लोन पर 3 फीसदी ब्याज की छूट
* किसानों के लिए कई फैसले लिए
* छोटे कारोबारियों के लिए क्रेडिट गारंटी बढ़ाकर 2 करोड़ रुपए
* किसानों को कर्ज पर राहत देगी सरकार, कई अहम निर्णय लिए गए
* 3 करोड़ किसान क्रेडिट कार्ड रुपए कार्ड में तब्दील होंगे। 
* गर्भवती महिलाओं के लिए देशव्यापी योजनाओं की शुरुआत
* गर्भवती महिलाओं के लिए देश के 650 से ज्यादा जिलों में सरकार गर्भवती महिलाओं को पंजीकरण, डिलिवरी, टीकाकरण के लिए 6000 रुपये की मदद करेगी। 
* छोटे कारोबारियों को टैक्स में 2 फीसदी की छूट
* महिलाएं, दलित, आदिवासी सरकार की प्राथमिकता
* सीनियर सिटीजन को भी सरकार का तोहफा
* वरिष्ठ नागरिकों को साढ़े सात लाख रुपए की राशि पर दस साल तक के लिए सलाना 8% ब्याज दर सुरिक्षत होगी। 
* ब्याज की ये राशि वरिष्ठ नागरिक हर महीने प्राप्त कर सकते हैं। 
* लोकसभा-विधानसभा चुनाव साथ-साथ कराने पर बहस हो। 
* डिजिटल पेमेंट के लिए भीम एप से ज्यादा से ज्यादा जुड़ें। 
* जनता का आक्रोश समझें नेता
* आइए हम सब मिलकर बाधाओं को पार करते चलें, नए उज्जवल भविष्य को संवारें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });