
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली कैश रखने के मामले में सबसे आगे हैं। उनके पास 65 लाख रुपये कैश था। दूसरे नंबर पर श्रीपद नाइक, राज्य मंत्री (स्वतंत्र) हैं, इनके पास 22 लाख और हंसराज अहीर, राज्य मंत्री (गृह) के पास 10 लाख था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि उनके पास 89,700 रुपये नकद हैं। 23 मंत्रियों के पास 2 लाख रुपए से कम का कैश था, जबकि 15 के पास 2.5 लाख से ज्यादा कैश था।
मंत्रियों के लिए आचार संहिता में कहा गया है कि वे हर साल प्रधानमंत्री कार्यालय के साथ अपनी संपत्ति और देनदारियों का ब्यौरा फाइल करें। 'द हिंदू' की खबर के मुताबिक कॉमनवेल्थ ह्यूमन राइट्स इनिशिएटिव द्वारा जुटाए गए डेटा बताते हैं कि वर्तमान में 76 मंत्रियों में से केवल 40 ने अपनी नकद राशि की घोषणा की है।