
आज पीएम मोदी के रैली से पहले ही कानपुर शहर को 3400 करोड़ रुपए भेजे गए। जिससे शहर के अधिकतम एटीएम और बैंकों में कैश डाल दिए गए। आने वाले कुछ दिनों तक कानपुर में रहने वाले लोगों को कैश की कमी से नहीं जूझना पड़ेगा। बता दें, कि बीते 16 नवंबर को केंद्र सरकार ने यूपी को नए नोटों की खेप भेजी थी। ब्लूडाक कार्गो प्लेन अमौसी एयरपोर्ट पर 5 हजार करोड़ रुपए का कैश लेकर उतरा था।
इसमें 500 और 2000 रुपए के नए नोट शामिल थे. इन्हें प्लेन से उतारकर आरबीआई के 8 ट्रकों में लोड किया गया था. इस नए नोटों को कानपुर के आरबीआई मुख्यालय भेजा जाएगा. जहां से यूपी के अलग- अलग बैंकों में भेजा गया था.