
हरियाणा कर्मचारी महासंघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक बस स्टैंड परिसर में हुई। जिला प्रधान सुरजमल लेघां ने कहा कि कर्मचारियों की जायज मांगों के प्रति सरकार का रवैया नकारात्मक है, इसलिए मांगों को मनवाने के लिए प्रत्येक कर्मचारी को संघर्ष के लिए तैयार रहना होगा।
बैठक को ओमप्रकाश ग्रेवाल ने भी संबोधित किया। इस दौरान प्रदीप यादव, धर्मवीर, रणवीर गौरिया, तेजसिंह, धर्मवीर रंगा, इंद्रसिंह, बिजली कर्मचारी नेता रामनिवास कौशिक, आबकारी एवं कराधान के प्रधान ओमप्रकाश भुक्कल, हरीश गोच्छी, जगदीश यादव सहित अन्य माैजूद रहे।