चप्पल से पिटे कर्मचारी ने मा​लकिन का मर्डर कर दिया

Bhopal Samachar
लखनऊ। कर्मचारी को घेरलू नौकर की तरह ट्रीट करने पर अफसर की पत्नी की जान चली गई। रेलवे अफसर की पत्नी ने टंकी का पानी खर्च करने पर कर्मचारी को चप्पल से पीट दिया। जिससे आक्रोशित कर्मचारी ने लोहे की रॉड से अफसर की पत्‍नी के सिर पर कई वार कर दिए। इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। आस-पास के लोगों ने वारदात को अंजाम देने वाले कर्मचारी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। कृष्णा नगर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

टंकी के पानी से धो रहा था गाड़ी का कवर
लखनऊ के कृष्णा नगर के एलडीए कालोनी एमडी सेक्टर वन निवासी संजय चौहान रेलवे में अफसर हैं और वर्तमान में वह आलमबाग रेलवे स्टेशन डीएनडब्लू में डिप्टी सीएमई के पद पर तैनात हैं। परिवार में उनकी पत्नी रेखा चौहान (43) बेटी हर्षिता और बेटा तवशी हैं। दोनों बच्चे पढ़ाई के सिलसिले से शहर के बाहर रहते हैं, जबकि 2 दिन पहले ही संजय रेलवे के ट्रेनिंग प्रोग्राम के चलते बड़ौदा गए हुए थे। उन्हीं के घर में रेलवे में चुतर्थ श्रेणी कर्मचारी हरि प्रकाश पत्नी माधुरी के साथ रहता है। हरि प्रकाश मूल रूप से हरिद्वार का रहने वाला है। शनिवार को रेखा ने संजय की चार पहिया गाड़ी का कवर गंदा होने की बात कहकर उसे धोने के लिए कहा था। हरी प्रकाश कवर को छत पर ले जाकर टंकी के पानी से धो रहा था।

चप्पल से पीटने पर भड़का हरी प्रकाश का गुस्सा
हरि प्रकाश को टंकी के पानी से कवर धोता देख रेखा चौहान भड़क गई थी। हरी प्रकाश का कहना है कि मैडम ने उसे चप्पल से पीटना शुरू कर दिया। इससे वो भड़क गया और छत पर रखे लोहे की रॉड से उसने रेखा के सिर पर कई वार कर दिए। जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ी। रेखा की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए और हरी प्रकाश को पकड़ लिया। घटना की जानकारी कृष्णा नगर पुलिस को दी गई। घायल रेखा को लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी।

कर्मचारी ने कहा नौकर बनाकर रखते हैं और ले लेते हैं वेतन
पुलिस हिरासत में हरि प्रकाश ने बताया कि वह देहरादून में एक डाक्टर के यहां नौकरी करता था। 2012 में उसकी मुलाकात संजय चौहान से हुई थी। संजय ने उसे रेलवे में चतुर्थ श्रेणी में नौकरी दिला दी और उसे परिवार समेत अपने ही घर में जगह दी थी। इसके बदले वह अपने घर के छोटे-मोटे काम काज करवाते थे। हरि प्रकाश ने बताया कि नौकरी दिलवाने के नाम पर संजय और उनकी पत्नी हर महीने वेतन से दस हजार रुपए उससे जबरन ले लेते थे। जिससे वह आर्थिक तंगी से भी जूझ रहा था।

जानवरों की तरह करते थे व्यवहार, अक्सर करते थे मारपीट
हरि प्रकाश का कहना है कि वह अपनी पत्नी माधुरी के साथ संजय के घर में रहता था। नौकरी दिलवाने के नाम पर उसे पैसा लेने के साथ काम-काज भी कराया जाता था और उसके साथ जानवरों की तरह व्यवहार किया जाता था। अक्सर मैडम हाथ उठा देती थीं, जिससे वह अपने आप को अपमानित महसूस करता था। पुलिस ने हरी प्रकाश और उसकी पत्नी माधुरी को हिरासत में ले लिया है। उधर, घटना की जानकारी पाकर बड़ौदा में मौजूद संजय घर के लिए रवाना हो गए हैं। कृष्णा नगर इंस्पेक्टर सुजीत दुबे का कहना है कि महिला की डेडबॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी हिरासत में है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!