भोपाल। देशभर में अपनी शाखाएं बना चुकी बीपीएन रियल स्टेट एंड एलाइड लिमिटेड कंपनी के संचालक मंडल के खिलाफ एमपी नगर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पुलिस ने 12 लोगों को आरोपी बनाया है। ये कार्रवाई आनंद नगर निवासी 56 वर्षीय सुभाष कुमार मालवीय समेत 48 लोगों की शिकायत पर की गई है।
दिल्ली निवासी बीएस बघेल बीपीएन रियल स्टेट एंड एलाइड लिमिटेड कंपनी के संचालक हैं।उन्होंने वर्ष 2007 में एमपी नगर जोन-2 स्थित अनूप टॉवर में कंपनी का दफ्तर शुरू किया था। पांच साल में आवासीय योजना और एफडी कराने पर रकम दोगुनी करने का लालच दिया। वर्ष 2012 में कंपनी ने कुछ लोगों को रकम दोगुनी कर लौटाई भी। इसका पता चलने पर सुभाष भी लालच में आ गए। उन्होंने कंपनी में 25 लाख रुपए लगाए।
इसके बाद उनके 47 परिचितों ने भी अपनी-अपनी रकम लगा दी। सुभाष के मुताबिक तीन साल पहले कंपनी ने भोपाल स्थित दफ्तर बंद कर इसे ग्वालियर में शिफ्ट कर दिया। रकम लौटाने की बारी आई तो बघेल ने भी बात करनी बंद कर दी। परेशान होकर उन्होंने वर्ष 2015 में कंपनी के खिलाफ शिकायत की। लंबी जांच के बाद केस दर्ज हुआ।
20 करोड़ से ज्यादा की होगी गड़बड़ी
टीआई आशीष कुमार के मुताबिक मामले में बीएस बघेल, बनवारी लाल बघेल, राजवीर सिंह बघेल, संजीव सिंह बघेल, डीएस कुशवाहा, एसएस पाल, मुकेश बघेल, हरीश बाबू, एके चतुर्वेदी, बृजेश बघेल, राजीव गिरी और बृजेश भार्गव को आरोपी बनाया है। ये सभी दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं। फिलहाल 48 लोग सामने आए हैं, लेकिन अंदाजा है कि चिटफंड कंपनी के झांसे में सैकड़ों लोग आए हैं। धोखाधड़ी की रकम भी आठ से बढ़कर बीस करोड़ रुपए तक पहुंच सकती है।
नेताओं के साथ बघेल की तस्वीरें:
सुभाष के मुताबिक आरोपी बघेल की मप्र के कई बड़े राजनेताओं के साथ तस्वीरें हैं। उसने सभी जरूरी अनुमतियों की भी जानकारी दी थी। इसलिए भरोसे में आना लाजमी था। दफ्तर में कंप्यूटर ऑपरेटर व चपरासी ही लोकल स्तर पर रखे जाते थे।