
आपको बता दे कि BSNL हाल ही में उपभोक्ताओं के लिए 4 प्लान लांच किए हैं। जिसमें पहला प्लान 1,498 रुपए का है जिसमें यूजर्स को 9GB डाटा मिलता था लेकिन अब यूजर्स इस प्लान के तहत पूरे 18 GB डाटा का इस्तेमाल कर पाएंगे। दूसरा प्लान 2799 रुपए का है जिसमें 18GB की बजाए 36GB डाटा दिया जाएगा। तीसरे प्लान 3,998 रुपए का है जिसमें 30GB डाटा के बदले 60GB डाटा दिया जाएगा। वहीं, चौथा प्लान 4,498 रुपए का है जिसमें 40GB की बजाए 80GB डाटा दिया जाएगा।
जाहिर सी बात है कि रिलायंस द्वारा जियो ऑफर बढ़ाए जाने के कराण टैलीकॉम कंपनियों में प्राइस वार छिड़ चुकी है। जिसका यूजर्स को काफी ज्यादा फायदा होने वाला है।