एयरटेल और वोडाफोन के बाद अब भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने भी अपने ग्राहकों के लिए धमाकेदार ऑफर लेकर आया है। इस ऑफर के तहत उपभोक्ताओं को सिर्फ 99 रुपए में 28 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 एमबी 3जी डेटा मिलेगा। हालांकि इस अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा बीएसएनएल टू बीएसएनएल ही होंगी। रिपोर्ट के अनुसार, इस प्लान की सुविधा अभी मप्र, बिहार, झारखंड समेत कुछ राज्यों में ही मिल पाएगी।
दूसरे नेटवर्क के लिए है प्लान 339
जो ग्राहक दूसरे नेटवर्क पर भी अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ लेना चाहते हैं उनके लिए कंपनी ने 339 रुपए का प्लान लांच किया है। इस प्लान में लोग 28 दिन तक किसी भी नेटवर्क पर लोकल और एसटीडी कॉलिंग का लाभ ले सकते हैं।
339 रुपए के प्लान में एक जीबी डेटा भी मिलेगा
गौरतलब है कि इससे पहले एअरटेल ने 549 में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा का प्लान लांच किया था। एअरटेल का यह प्लान सिर्फ पोस्टपेड कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को ही मिलेगा।