![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj8JmLzRe1677BW6IAfLuj6Cq9wMe6scdz1Xhr1V9UXrGfXxRyx0roNc-ZS_cUYwH-jBy2epcI6PvDC_Yd32JGiW7lgAxrPpNG5Ltnrvamf4H1JhQkCGx18PRDpBLhN-gn7Lv54P41-Ie1i/s1600/55.png)
हाल ही सरकार की मंशा के अनुरूप सीबीएसई ने भी आधार कार्ड को लेकर नियम बदला है। अभी तक सरकारी कामकाज के लिए आधार कार्ड जरूरी है, लेकिन अब इसे पढाई-लिखाई के लिए भी अनिवार्य कर दिया गया है। सीबीएसई के सभी छात्रों के लिए साल 2018 से 10 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा अनिवार्य होने वाली है। इसकी संचालन इकाई ने इस बारे में एक प्रस्ताव को मंगलवार को आमराय से मंजूरी दे दी।