मेयर ने अचानक कर दिया चक्काजाम, CM का काफिला फंसा रहा

धरमबीर सिन्हा/रांची। रांची के हरमू रोड पर एक हाई प्रोफ़ाइल ड्रामे में मेयर ने मुख्यमंत्री रघुवार दास का काफिला रोक दिया. दरअसल ट्रैफिक पुलिस और रांची की मेयर आशा लकड़ा के बीच ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने पर विवाद हो गया. विवाद की वजह से जाम लगा और मेयर के समर्थकों ने चौराहे पर हंगामा शुरु कर दिया. इसी बीच रोड से सीएम रघुवार दास का काफिला गुजरा जिसे मेयर के गुस्साए समर्थकों ने काफी देर सड़क पर खड़ा रखा.

गुस्से से आगबबूला मेयर 
चश्मदीद के मुताबिक चौराहे पर कॉन्स्टेबल ने मेयर की गाड़ी रोकने की कोशिश की लेकिन मेयर के ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी. इसके बाद पुलिस ने मेयर की गाड़ी घेर ली, इसी दौरान ड्राइवर और पुलिस की बीच बहस शुरु हो गई. बहस के बीच मेयर आशा की पुलिस से कहासुनी हो गई. मेयर के ड्राइवर ने पुलिस पर गाली देने का आरोप लगाया तो पुलिस ने ड्राइवर पर सिग्नल तोड़ने का आरोप लगा दिया.

सीएम का काफिला भी रोका
मामला बढ़ता देख पुलिस कॉन्स्टेबल ने मेयर से माफी भी मांगी लेकिन उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ. मेयर ने जिले के एसएसपी को फोन कर कॉन्स्टेबल की शिकायत की. जब सीएम रघुवर दास का काफिला वहां से गुजरा तब मेयर ने सीएम से भी कॉन्स्टेबल की शिकायत कर दी. सीएम ने मामले की जांच और कार्रवाई का भरोसा दिया है. घटना के बाद आरोपी कॉन्स्टेबल संजीव कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है. 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!