![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhx5ONURLF6UcY9wtk5oVQnzNLKFJ-torkIKyNlKZSM0R8mzYeP6MgNGKMlpZ1QV52EsdAjLsTgAOKOKFq2wQ4UrO61fr8q9M3_zSeZX_SLSHw5JUF81kFAQ3OnRqvm6eRn3yfMmyqYyZLI/s1600/55.png)
गुस्से से आगबबूला मेयर
चश्मदीद के मुताबिक चौराहे पर कॉन्स्टेबल ने मेयर की गाड़ी रोकने की कोशिश की लेकिन मेयर के ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी. इसके बाद पुलिस ने मेयर की गाड़ी घेर ली, इसी दौरान ड्राइवर और पुलिस की बीच बहस शुरु हो गई. बहस के बीच मेयर आशा की पुलिस से कहासुनी हो गई. मेयर के ड्राइवर ने पुलिस पर गाली देने का आरोप लगाया तो पुलिस ने ड्राइवर पर सिग्नल तोड़ने का आरोप लगा दिया.
सीएम का काफिला भी रोका
मामला बढ़ता देख पुलिस कॉन्स्टेबल ने मेयर से माफी भी मांगी लेकिन उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ. मेयर ने जिले के एसएसपी को फोन कर कॉन्स्टेबल की शिकायत की. जब सीएम रघुवर दास का काफिला वहां से गुजरा तब मेयर ने सीएम से भी कॉन्स्टेबल की शिकायत कर दी. सीएम ने मामले की जांच और कार्रवाई का भरोसा दिया है. घटना के बाद आरोपी कॉन्स्टेबल संजीव कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है.