DHSGSU: परीक्षा नहीं दे पाए एलएलबी स्टूडेंट्स, लाठीचार्ज भी हुआ

सागर। डॉ हरी सिंह गौर यूनिवर्सिटी केंपस में शनिवार को एलएलबी स्टूडेंट्स पर लाठचार्ज हुआ। उन्हे परीक्षा में नहीं बैठने दिया गया। बताया गया है कि उन्हे शार्ट अटेंडेंस के कारण एग्जाम में इंट्री नहीं दी गई थी। जब उन्होंने इसके लिए प्रोटेस्ट किया तो मैनेजमेंट ने पुलिस बुलाकर लाठीचार्ज करवा दिया। 

बताया जा रहा है कि पिछले दो दिन से एनएसयूआई संगठन ने 24 परीक्षा में वंचित हुए छात्रों के साथ हड़ताल कर रहे थे। उन्होंने विधि विभाग के प्रोफेसर विवेक दूबे पर छात्रों पर ज्यादती का आरोप लगाया। उनका कहना है कि विवेक दूबे निजी कारणों से छात्रों पर ज्यादती कर रहे हैं। इसी के मद्देनजर वो वीसी को ज्ञापन सौंपने आये थे। लेकिन यहां उनपर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। 

इस बल प्रयोग में एनएसयूआई संगठन के राहुल खरे और विधि छात्र शिवा पटेल को चोटे आई हैं। एक छात्र तो पुलिस की मार से करीब एक घंटे तक बेहोश रहा। उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि आनन-फानन में विवि प्रशासन ने एक कमेटी का गठन किया है। जो 24 छात्रों की परीक्षा से वंचित रखने के मामले में जांच करेगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!