
बताया जा रहा है कि पिछले दो दिन से एनएसयूआई संगठन ने 24 परीक्षा में वंचित हुए छात्रों के साथ हड़ताल कर रहे थे। उन्होंने विधि विभाग के प्रोफेसर विवेक दूबे पर छात्रों पर ज्यादती का आरोप लगाया। उनका कहना है कि विवेक दूबे निजी कारणों से छात्रों पर ज्यादती कर रहे हैं। इसी के मद्देनजर वो वीसी को ज्ञापन सौंपने आये थे। लेकिन यहां उनपर पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
इस बल प्रयोग में एनएसयूआई संगठन के राहुल खरे और विधि छात्र शिवा पटेल को चोटे आई हैं। एक छात्र तो पुलिस की मार से करीब एक घंटे तक बेहोश रहा। उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि आनन-फानन में विवि प्रशासन ने एक कमेटी का गठन किया है। जो 24 छात्रों की परीक्षा से वंचित रखने के मामले में जांच करेगी।