EPFO ने पेंशनर्स के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराने की डेट बढ़ाई

नई दिल्ली। ईपीएफओ ने लाइफ सर्टिफिकेट सबमिट करने की तारीख 15 जनवरी तक बढ़ा दी है। इस फैसले से नोटबंदी के चलते बैंकों में परेशानी का सामना कर रहे देशभर के 50 लाख पेंशनर्स को राहत मिल गई है। ईपीएफओ ने अपने सभी 120 फील्ड दफ्तरों को ऑर्डर दिए हैं। 

जीवन प्रमाण (Jeevan Pramaan) नाम के एप्लीकेशन के जरिए भी लाइफ सर्टिफिकेट सबमिट कराए जा सकते हैं। ईपीएफओ प्रोविडेंट फंड, पेंशन और ग्रुप टर्म इंश्योरेंस देने के लिए तीन तरह की सोशल सिक्योरिटी स्कीम चलाता है। इनमें एम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड 1952, एम्प्लॉई पेंशन स्कीम 1995 और एम्प्लॉइज डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम 1976 शामिल हैं।

अभी नवंबर तक करने होते थे सबमिट
एक सीनियर अफसर ने बताया, "यह फैसला नोटबंदी के बाद से बैंकों में काम के ज्यादा बोझ को देखते हुए लिया गया। अब पेंशनर्स अपने सर्टिफिकेट देश के 2 लाख कॉमन सर्विस सेंटर्स में भी जमा करा सकते हैं।"

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!