Ex IPS गोम्स, गोवा में आप के सीएम कैंडिडेट

नईदिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी की तरफ से गोवा में सीएम उम्मीदवार का एलान कर दिया है। केजरीवाल ने गोवा के पूर्व जेल आईजी एल्विस गोम्स को सीएम उम्मीदवार बनाया है। गोम्स कुछ महीने पहले ही आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। गोम्स एक आईएस अधिकारी रहे हैं। उन्होंने सरकार पर ब्यूरोक्रेट्स के साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुए जेल आईजी पद से इस्तीफा दे दिया था। गोम्स ने इसी साल जुलाई में स्वच्छिक सेवानिवृति ले ली थी।

गोम्स के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक जमीन घोटाले में केस दर्ज किया है। हालांकि, गोम्स ने आरोपों को खारिज किया है और एसीबी के एफआईआर को बॉम्बे हाईकोर्ट की गोवा खंडपीठ में चुनौती दी है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब के साथ-साथ गोवा में भी विधान सभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले शनिवार को अरविंद केजरीवाल ने लोगों से आप को चंदा देने की अपील की थी। पिछले महीने एक ऑडियो टेप जारी कर केजरीवाल ने गोवा के मतदाताओं के नाम अपने 17 मिनट के संदेश में दिल्ली में उनकी सरकार द्वारा शुरू किए गए मोहल्ला क्लीनिक, सरकारी स्कूलों में सुधार और अन्य परियोजनाओं की उपलब्धियों का जिक्र किया था और 2017 के राज्य विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के लिए समर्थन मांगा था।

यूट्यूब पर जारी अपने संदेश में केजरीवाल ने कहा, “सभी लोग चाहते हैं कि गोवा में कैसिनो बंद हों। कांग्रेस और भाजपा यह काम नहीं कर सकतीं क्योंकि इनका कैसिनो लॉबी से तालमेल है। केवल आप कैसिनो रोक सकती है। यह गोवा की संस्कृति को तबाही से बचा सकती है।” केजरीवाल ने मतदाताओं से कांग्रेस की अनदेखी करने की अपील की थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव में कहीं नहीं है और उसे वोट देने का मतलब वोटों का बंटवारा करते हुए भाजपा को लाभ पहुंचाना होगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });