नईदिल्ली। लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। प्रधानमंत्री मोदी के पेटीएम के प्रचार के तौर पर अखबार में छपने पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि ऐसा कोई पीएम होता जो सरेआम चीनी कंपनी का प्रचार करे , पेटीम कर लो पेटीएम कर लो, पे टू मी कर लो, पीएम पद की गरीमा का पद होता है।
ऐसा पहली बार नहीं है जब पेटीएम को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा गया है। मंगलवार शाम को पेटीएम के नहीं चलेने पर लोगों पीएम को ट्वीट करके जानकारी दी। मंगलवार शाम को पेटीएम से लेनदेन करते समय एक मैसेज फोन की स्क्रीन पर आ जाता है जिस पर लिखा हुआ है, “हम तकनीकी रुकावट का सामना कर रहे हैं। कुछ समय बाद दुबारे प्रयास करें” जब इस बारे में पेटीम के प्रवक्ता से बात की उन्होंने अचानक ग्राहकों की संख्या में आए जबरदस्त उछाल को बहाना बना दिया।
उनके अनुसार पिछले 40 दिन में 2 करोड़ लोग पेटीएम से जुड़े हैं। इसके साथ ही अब 17 करोड़ लोग अब तक पेटीएम से जुड़ चुके हैं। लेनदेन में आ रही दिक्कतों के बाद ग्राहकों ने सोशल मीडिया पर कंपनी से सर्विस को लेकर शिकायत की। एक ग्राहक ने लिखा कि पिछले दो घंटे से पेटीएम काम नहीं कर रहा है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि, ” हम पहले से काफी ज्यादा लेनदेन कर रहे हैं। लगातार हमारे प्लेटफार्म पर ट्रेफिक बढ़ता ही जा रहा है। इस शाम को हमारे सर्वर पर तीन गुना ज्यादा भीड़ थी। हम लगातार इसे ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। ”