नोट की चोट: RBI के खिलाफ बैंक कर्मचारी सड़कों पर

Bhopal Samachar
भोपाल। नोट बंदी से सिर्फ आम जनता ही परेशान नहीं है, इसके विरोध में सार्वजनिक क्षेत्र के बैकों के अधिकारी व कर्मचारी भी सड़क पर उतर आए हैं। मप्र बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन और मप्र बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के बैनर तले बैंक कर्मचारियों ने बुधवार शाम नोट बंदी के खिलाफ प्रदर्शन किया।

एमपी नगर जोन-1 स्थित ओरिएंटल बैंक ऑफ कामर्स के सामने किए गए प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने रिजर्व बैंक के खिलाफ नारेबाजी की। हाथों में तख्तियां और बैनर लिए प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ भी गुस्से का इजहार किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि रिजर्व बैंक सभी बैंकों को पर्याप्त मात्रा में नगदी दे। सभी एटीएम को अविलंब चालू किया जाए। बैंकों में नगद लेन- देन तब तक रोक दिया जाए, तब तक पर्याप्त नगदी उपलब्ध नहीं करा दी जाए।

इस दौरान सभा भी हुई जिसे डीके पोद्दार, वीके शर्मा, डीआर शर्मा, एमएस जयशंकर जेपी दुबे, एमजी शिंदे, प्रभात खरे, गुणशेखरन समेत कई पदाधिकारियों ने संबोधित किया। वक्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की तुलना में प्राइवेट बैंकों को ज्यादा नगदी मुहैया कराई जा रही है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!