नपाध्यक्ष के डंपर ने SDM को कुचलने की कोशिश की

इंदौर। उज्जैंन जिले में उन्हेल नगर पालिका अध्यक्ष छाया सचिन पाटनी के डंपर ने एसडीएम बड़नगर को कुचलकर मार डालने की कोशिश की। एसडीएम ने सड़क किनारे कूदकर खुद को बचाया। डंपर में अवैध गिट्टियां भरी हुईं थीं। 

मामला उज्जैन जिले के इंगोरिया का है. यहां अवैध खनन की सूचना पर बड़नगर एसडीएम अवि प्रसाद कार्रवाई के लिए पहुंचे। एसडीएम ने बताया कि इस दौरान उन्हेल की तरफ से आ रहे एक डंपर को रोकने की कोशिश की गई, तो ड्राइवर ने गाड़ी रोकने के बजाए उन पर चढ़ाने के लिए स्पीड बढ़ा दी।

एसडीएम ने बताया कि डंपर को पास में आता देखकर उन्होंने सड़क की दूसरी तरफ छलांग लगाई। यदि वह खुद को नहीं बचाते तो डंपर उन्हें रौंद देता। प्रशासनिक अधिकारियों ने घेराबंदी कर कुछ ही दूरी पर चालक को पकड़कर डंपर जब्त कर लिया। डंपर में गिट्टी भरी हुई थी और उसके पास परिवहन और खनन से जुड़े कोई दस्तावेज नहीं मिले।

ड्राइवर ने बताया कि डंपर उन्हेल नगर पालिका अध्यक्ष छाया पाटनी के पति सचिन पाटनी का है. पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });