
इस घटना के साथ ही पूरे समारोह में सनसनी फैल गई। जवानों को चक्कर क्यों आए इसका खुलासा नहीं हो पाया है परंतु बताया जा रहा है कि वो लगातार ड्यूटी और भूखे प्यासे रहने के कारण बेहोश हुए।
परेड के प्रदर्शन के बाद सभी टुकड़ियां ग्राउंड में मौजूद थीं। सीएम अपना भाषण दे रहे थे। जिला पुलिस बल के जवान के अलावा चक्कर आने के कारण पांच जवान परेड ग्राउंड से बाहर चले गए। परेड में शामिल टुकड़ियों और आम जनता की सुविधा के मद्देनजर ग्राउंड में चिकित्सा के इंतजाम भी किए गए थे।