कैलाश विजयवर्गीय की फायरिंग फेल, 100 करोड़ का हो गया 'रईस'

Bhopal Samachar
भोपाल। भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पिछले दिनों किसी सुपारी किलर की तरह फिल्म रईस पर हमले किए थे। शायद उन्हे लगता था कि वो 'बाला साहेब' की तरह अपील करेंगे और लोग सिनेमाघरों में फिल्म चलने ही नहीं देंगे लेकिन हुआ उल्टा। उनके अपने गढ़ इंदौर में 'रईस' का धूमधाम से स्वागत हुआ। आज रईस 100 करोड़ की कमाई करने वाली 2017 की पहली फिल्म बन गई है। 

इस कामयाबी पर किंग ख़ान समेत रईस की पूरी टीम काफी उत्साहित है। उनके इसी उत्साह की झलक दिखी सोमवार रात मुंबई के एक 5 स्टार होटल में, जब रईस की पूरी टीम ने धूम-धाम से इस सक्सेस को सेलिब्रेट किया। फ़िल्म के निर्देशक राहुल ढोलकिया ने कहा कि 'रईस' किसी एक खास इलाके से नहीं बल्कि पूरे देश से कमाई कर रही है। दक्षिण से लेकर उत्तर और पूर्व से लेकर पश्चिम तक दर्शक क्रेडिट रोल तक देखने के लिए सीट से चिपके रहे।

बता दें कि इंदौर मूल के भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय जब से राष्ट्रीय राजनीति में गए हैं, बॉलीवुड को अक्सर अपने निशाने पर लिए रहते हैं। शायद इसके पीछे उनका अपना कोई हिडन ऐजेंडा है। असहिष्णुता के मुद्दे पर आमिर खान के खिलाफ मुहिम चलाई गई। इत्तेफाक से आमिर खान को कुछ नुक्सान भी हुए। शायद इसी से उत्साहित होकर कैलाश विजयवर्गीय ने बॉलीवुड पर फायरिंग शुरू कर दी। कैलाश ने आमिर खान की 'दंगल' को भी चित करने की अपील की थी लेकिन भाजपा शासित राज्यों में उसे टैक्स फ्री कर दिया गया। सूत्र कहते हैं कि उनका मिशन बॉलीवुड में अपनी धाक जमाना है। यह उनका व्यक्ति शौक है। वो बचपन से ही फिल्मी सितारों से दोस्ती के शौकीन रहे हैं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!