आरोपी मर चुका था, 10 साल तक पुलिस उसे फरार बता वारंट जारी करवाती रही

इलाहाबाद। पुलिसिया लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। स्कूटर चोरी के एक मामले में आरोपी की 10 साल पहले ही मौत हो गई थी। इस दौरान कोर्ट वारंट जारी करती रही और पुलिस थाने में बैठे बैठे ही आरोपी को फरार बताती रही। पुलिस की रिपोर्ट पर बार बार वारंट जारी होते रहे। खुलासा तो तब हुआ जब कोर्ट ने एसएसपी को तलब कर लिया। 

इस रहस्योद्घाटन के बाद कोर्ट ने संबंधित मुकदमे को समाप्त तो कर दिया है लेकिन एक बार फिर से पुलिसिया मुकदमों पर सवाल खड़े कर दिये हैं। गौरतलब है कि सिविल लाइंस थाने में 10 मई 1995 को कर्नल वाईसी चोपड़ा ने स्कूटर चोरी की एफआइआर दर्ज करायी थी। विवेचना के बाद पुलिस ने महेन्द्र कुमार उर्फ नाटे निवासी हाईकोर्ट पानी टंकी के विरुद्ध कोर्ट में आरोप पत्र पेश किया। आरोप पत्र पेश होने के बाद अदालत ने नाटे को सम्मन जारी किया। फिर समय समय पर वारंट और गैर जमानती वारंट भी जारी होते रहे लेकिन नाटे कभी कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ। 

मामले की सुनवाई करते हुये सीजेएम रेशमा प्रवीण ने 11 जनवरी 2017 को एसएसपी को पत्र लिखा और इंस्पेक्टर सिविल लाइंस को तलब किया। कप्तान के दफ्तर में चिट्ठी पहुंचने के बाद संदेश प्रसारित हुआ तो महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन दारोगा अरविंद सिंह मुकदमे में आरोपित अभियुक्त महेंद्र के घर पहुंचा तो उसके भी होश पख्ता हो गये। पड़ोसियों ने चौंकाने वाला सच बताया कि नाटे की करीब 10 साल पहले ही मौत हो चुकी है। 

यह जानकारी कप्तान व कोर्ट तक पहुंचाई गई। सच्चाई का पता चलने पर अदालत ने कई साल पुराने इस मुकदमे को समाप्त कर दिया। ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब गैर जमानती वारंट का तामील करने पर पुलिस इतनी बड़ी लापरवाही कर रही है तो अन्य मामलो में उसकी कार्यप्रणाली कैसी होती होगी । 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!