न्यूईयर पार्टी में नरसंहार, पत्नी समेत 11 रिश्तेदारों को मारा

ब्रासीलिया। ब्राजील में नए साल पर आयोजित एक पार्टी के दौरान एक हथियारबंद व्यक्ति ने अलग रह रही अपनी पत्नी और 11 अन्य रिश्तेदारों की गोली मारकर हत्या कर दी और बाद में खुद को भी गोली मार ली। स्थानीय मीडिया की खबरों में कहा गया है कि यह घटना साओ पाउलो से करीब 100 किलोमीटर दूर कैंपिनस में आधी रात को हुई।

मारे गए सभी लोग एक ही परिवार के हैं। खबरों में कहा गया है कि दंपति हाल ही में अलग हुए थे और मृतकों में उनका आठ साल का बेटा भी शामिल है। बताया जा रहा है कि इस घटना को आधी रात के वक्त अंजाम दिया गया। पड़ोसियों ने भी गोली की आवाज सुनी थी लेकिन उन्होंने उसे पटाखों की आवाज समझकर नजरअंदाज कर दिया। एक पड़ोसी ने बताया कि जब हमने पटाखे देखने के लिए दरवाजा खोला तो एक जख्मी इंसान मदद के लिए हमारे पास आया जिसके बाद उन्हें इस घटना का पता लगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!