मध्याह्न भोजन के बाद बच्चों ने खाई एक्सपायर्ड नींद की गोलियां, 15 बीमार, 3 गंभीर

Bhopal Samachar
सुधीर ताम्रकार/बालाघाट। कटंगी थाना अंतर्गत हरदौली प्रायमरी स्कूल मध्यान्ह भोजन के बाद स्कूल परिसर में पड़ी एक्सपायरी डेट की दवा (zopim) खाने से लगभग 15 बच्चों की जान पर आफत आ गई है। इसका असर बच्चों पर कितना होगा और हालत में सुधार के बारे में डॉक्टर कुछ भी नहीं कह पा रहे हैं। इस सवाल का खुलासा भी अब तक नहीं हो पाया है कि विद्यालय परिसर में इतनी मात्रा में एक्सपायर हो चुकी नींद की गोलियां कहां से आईं। 

हरदौली प्रायमरी स्कूल के बच्चों ने जोपिन-25 नामक दवा खाई है। जिससे बच्चे बीमार हुए हैं। मध्यान्ह भोजन खाने के बाद गोली का रेपर मिल गया। सभी बच्चों के परिजन भी दहशत में हैं कि उनके बच्चों ने न जाने बच्चों ने कैसे कहां से एक्सपायरी डेट की दवा खा ली है। इससे भी बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि बच्चों ने जो दवा खाई है उसका एक्सपायरी डेट का होना ज्यादा संवेदनशील है या वह कोई जहरीली दवा है। जो जानलेवा साबित हो सकती है।

इन बच्चों की हालत बिगड़ी
समीर राऊत (8) हरदोली, भावेश पिता विष्णु देशमुख (7), विशेष पिता चन्द्रप्रकाश भीमटे (6), प्रवीण पिता लक्ष्मण कावड़े (10), रोहित पिता सुरेश मिरचुले (6), शांतनु पिता शैलेन्द्र नगारची (8), अभजीत पिता गुरुदास कोहरी (6), आदर्श पिता कैलाश राऊत (7), तनमय पिता तिलक (8), ओमकार पिता राजकुमार देशमुख (9), ओम पिता गजानंद पुष्पतोड़े (9), गिरीश पिता गणेश राऊत (8), गगन पिता भैयलाल (9), हिमांशु पिता उमेश देशमुख (9), समीर पिता भरताल नागोसे (8) को अस्पताल में भर्ती किया गया है। वही प्रवीण पिता लक्ष्मण कावड़े, भावेश पिता विष्णु देशमुख, ओमकार पिता राजकुमार देशमुख की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

वहां से ZOPIN-25 का जो रेपर बरामद हुआ है, आमतौर पर इस दवा का सेवन तनाव में नींद नहीं आने से परेशान लोग करते हैं। बच्चों के हाथ यह कहां से लगी इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। सूत्रों की जानकारी के अनुसार कुछ बच्चो ने दवाई को चाकलेट समझ के सेवन किया है। जिसे 4 बच्चे कटंगी अस्पताल लाए गए थे, जिनमें से तीन को जिला अस्पताल लाया गया है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!