कांग्रेस महिला प्रमुख और मंत्री के यहां मिला 162 करोड़ कालाधन

नईदिल्ली। कर्नाटक में आयकर विभाग ने मंत्री रमेश एल जारखिहोली और महिला कांग्रेस प्रमुख लक्ष्मी आर हेब्बालकर के यहां एक साथ छापामारी की। इस दौरान आयकर विभाग को 162 करोड़ का कालाधन मिलने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि दोनों गणमान्य चीनी वस्तुओं का व्यापार करते हैं एवं पार्टनर हैं। 

दोनों नेताओं के परिसरों से 41 लाख रुपये की नकदी के अलावा सोना और आभूषण जब्त किए गए हैं। आयकर अधिकारियों ने कहा कि विभाग को पिछले सप्ताह गोकाक और बेलगाम में लघु उद्योग मंत्री रमेश एल जारखिहोली और महिला कांग्रेस प्रमुख लक्ष्मी आर हेब्बालकर के परिसरों पर छापेमारी के दौरान कई ‘बेनामी’ संपत्तियाें और ‘बिना स्पष्टीकरण वाले निवेश’ के बारे में जानकारी मिली है।

दोनों लोग टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे। सूत्रों के अनुसार दोनों नेताओं के पास कुल 162.06 करोड़ रुपये की अघोषित मिली है। यहां से 41 लाख रुपये की नकदी, 12.8 किलो सोना और गहने बरामद किए गए। ये दोनों नेता चीन उद्योग से जुड़े हुए हैं। आयकर विभाग को इनके खिलाफ टैक्स चोरी की शिकायत मिली थी। इनके परिसरों पर 19 जनवरी से छापे की कार्यवाही चल रही थी। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!