सलमान खान घर जाएंगे या जेल: 18 जनवरी को पता चलेगा

बॉलीवुड स्टार सलमान खान का अगला एड्रेस क्या होगा, इसका पता अब 18 जनवरी को चलेगा। सुप्रीम कोर्ट चिंकारा शिकार केस से जुड़े अवैध हथियार रखने के मामले में 18 जनवरी को फैसला सुना सकती है। निचली अदालत ने सलमान को 5 साल की सजा सुनाई थी परंतु राजस्थान हाईकोर्ट ने पिछले साल बरी कर दिया था। अब मामला सुप्रीम कोर्ट में है। 

साल 1998 के काला हिरण के शिकार के केस में सलमान खान साल 2007 में करीब एक सप्ताह तक जेल में रहे थे। सलमान पर आरोप था कि उन्होंने बिना लाइसेंस वाली बंदूक से काले हिरण का शिकार किया है। निचली अदालत ने इस मामले में दोषी करार देते हुए सलमान खान को दो अलग-अलग मामलों में एक और पांच साल की सजा सुनाई थी।

गौरतलब है कि सलमान खान के खिलाफ 26-27 सितंबर, 1998 में भवाद गांव में दो चिंकारा और 28-29 सितंबर, 1998 में मथानिया (घोड़ा फार्म) में एक चिंकारा के शिकार के संबंध में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की धारा 51 के तहत मामले दर्ज किए गए थे। निचली अदालत (सीजेएम) ने उन्हें दोनों मामलों में दोषी ठहराते हुए 17 फरवरी 2006 को एक साल और 10 अप्रैल, 2006 को पांच साल के कारावास की सजा सुनाई थी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!