RAJESH SHUKLA @ANUPPUR | जिले के सबसे बड़ी नगर पालिका पसान चुनाव को लेकर पिछले कई दिनों से चुनावी सरगर्मी जारी थी की किस दल से किसको टिकट मिलेगा कयासों के दौर पर पूरी तरह से विराम लगाते हुए जहां भाजपा ने अध्यक्ष पद पर सपना शिवहरे को तो वहीं कांग्रेस ने सरोज लोधी को टिकट देकर दौड़ में शामिल सभी लोगों की जहां बोलती बंद कर दी। वहीं बागियों की भी फौज खड़ी करने में भी कोई कोर कसर नही छोड़ा।
नामांकन भरने में भाजपा कांग्रेस के अलावा भाजपा कांग्रेस से बागी हुए टिकट की दौड़ में शामिल नाराज प्रत्याशियों ने भी नामांकन तो दाखिल किया साथ ही टिकट न मिल पाने के विरोध में विधायक अनूपपुर के निवास का घेराव कर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का मुर्दाबाद भी किया था। इधर नामांकन स्कूटनी के बाद अध्यक्ष पद हेतु नामांकन पत्र दाखिल करने वाले कई प्रत्याशियों के नामांकन पत्र जाति प्रमाण पत्र न होने के कारण निरस्त करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अंतिम विचार हेतु भेज दिया गया है।
बचे हुए अध्यक्ष प्रत्याशियों में कांग्रेस की सरोज लोधी, भाजपा से सपना शिवहरे, निर्दलीय राजू सुमन गुप्ता, निर्दलीय फूलमती केवट के नामांकन सही पाये गये। वहीं अन्य अध्यक्ष प्रत्याशी के नामांकन जाति प्रमाण पत्र के आभाव में अधर पर लटक गये है। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 10 और 15 में पार्षद प्रत्याशियों के सभी नामांकन स्कूटनी के दौरान निरस्त कर दिये गये है जिनसे इन वार्डो पर भविष्य में पुन: चुनाव कराये जायेगे।
इसी के साथ स्कूटनी के दौरान वार्ड क्र. 9 और 16 पर चार-चार पार्षद प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था स्कूटनी के दौरान दोनो वार्डो से तीन-तीन नामांकन निरस्त हो गये जिससे इन वार्डो के बचे एक-एक प्रत्याशी निर्वरोध निर्वाचित हो गये है जिसका अंतिम फैसला जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा किया जायेगा।
इनका कहना है
स्कूटनी के दौरान नगर पालिका पसान के कई वार्ड पार्षद एवं अध्यक्ष प्रत्याशियो के नामांकन जाति प्रमाण पत्र और अन्य कई कमियों के कारण निरस्त कर दिये गये है। अंतिम फैसला जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा किया जायेगा।
डी.पी. बर्मन
निर्वाचन अधिकारी नपा परिषद पसान जिला अनूपपुर